विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर शहर के स्वयंसेवको का नामांकन 29 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मण्डोर रोड पर किया जायेगा। समादेष्टा गजेन्द्र सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 153 रिक्त पदो के विरूद्ध 26 हजार 786 अभ्यर्थी भाग लेगे। इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाइल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जायेगी अभ्यर्थी को दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।उन्होने बताया कि नामांकन प्रकिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित किये गये बोर्ड के सदस्यों जिनमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि की देखरख में सम्पन्न की जायेगी। अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक व स्थान पर आवश्यक मुल दस्तावेजों (जिले का मुल निवास, जोधपुर शहर में पिछले 3 वर्षो से निवास का उपखण्ड अधिकारी या तहसिलदार या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र ) सहित उपस्थित होना होगा साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशो की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। इससे संबंधित आवश्यक अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0291-2510212 पर ली जा सकेगी।