विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभागीय मंत्री शाले मोहम्मद 25 एवं 26 नवम्बर को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 25 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे मण्डाई में नवनिर्मित राजकीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे तथा इसके उपरान्त अपराह्न 3 बजे बड़ली नाथूसर ग्राम पंचायत(सांकड़ा) में प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन करेंगे। इसके बाद पोकरण होते हुए जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद अगले दिन 26 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर नगर परिषद द्वारा संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन करेंगे। शुक्रवार को ग्राम पंचायत हड्डा(मोहनगढ़), सियाम्बर(सम), भाखराणी (फतेहगढ़) एवं एका (सांकड़ा) में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों के अवलोकन का कार्यक्रम निर्धारित है।