प्रशासन गांवो के संग अभियान : 26 वर्ष बाद खातेदारी भूमि में नाम जुड़ा हर्षित हुई सुमरकंवर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत भाण्डु चारणान में आयोजित शिविर स्थल पर गुरूवार को प्रार्थीया सुमन कवंर ने प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन किया कि मेरे जन्म के समय मेंरे पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी तथा तत्कालीन समय उनके नाम दर्ज भूमि का नाम मेरी मां व बहन के नाम दर्ज हो गया व भूलवश मेरा नाम छूट गया। इस भूमि में अपना नाम दर्ज करवाने का अनुरोध करने पर शिविर प्रभारी द्वारा शिविर स्थल पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए तथा पटवारी हल्का से जांच करवाते हुए इस प्रकरण में राज काश्तकारी अधिनियम की धारा 88 के तहत प्रार्थना पत्र दर्ज करवाते हुए सह खातेदारान के बयान दर्ज करवाकर प्रार्थीया द्वारा पेश प्रार्थनापत्र का निस्तारण करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के आदेश जारी किए। जिस पर सुमन कवंर राज्य सरकार व प्रशासन टीम को धन्यवाद देते हुए अत्यधिक खुषी व्यक्त की गयी। 26 वर्ष बाद खातेदारी भूमि में सुमन कंवर का नाम जुड़ने पर कैम्प स्थल पर उपस्थित सभी ने त्वरित हुए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।