हक की आवाज दबाने की केंद्र की नीति के विरोध में मौन पदयात्रा : केंद्र सरकार देश के बहुवर्गीय आबादी को महंगाई के बोझ तले दबा रही

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोधी पखवाड़ा आंदोलन के अंतिम दिवस पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कुम्हारों के मोड़ से गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल तक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सोहन चौधरी की अध्यक्षता में मौन पदयात्रा रखी गयी प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि महंगाई के खिलाफ चल रहे आंदोलन पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर केंद्र सरकार के हक की आवाज उठाने वालो पर जबरन कार्यवाही करने या सच बोलने वालों को अपने सोशल मीडिया अभियान के तहत देशद्रोही साबित करने की कार्यवाही के विरोध में मौन पदयात्रा निकाली गयी

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोहन चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार महंगाई को बढ़ा कर जिस तरह देश के मध्यमवर्गीय बहुपरिवारो को गरीबी के बोझ तले कुचलना चाहती है वो ठीक नही कांग्रेस पार्टी प्रजातंत्र के सभी वर्गों को देश मे आम जरूरतो की वस्तुएं सहज सरल सुलभ हो उसके लिए कार्य करती रही है और इस वर्ग के हक को कुचलने वालो के खिलाफ कांग्रेस चुप नही बैठेगी प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार चाहती ही नही की देश के आम अवाम को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए उनकी पहुंच में रहे सब्जियों के दामो में परचून के समान में आसमान को छूती कीमतों ने जीना मुहाल कर रखा है कांग्रेस इन सभी के हक हकूक के लिए लड़ती रहेगी


मौन पदयात्रा के समापन पर लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि आज भारत देश मे जिस तरह महंगाई बेकाबू होती जा रही है उसको देखते हुए लगता है कि केंद्र की सरकार सिर्फ विज्ञापनों की सरकार है उसको आमजन के हितार्थ कार्य करना ही नही आता उनका साशन सिर्फ अपने कुछ बड़े व्यापारी मित्रो को फायदा पहुंचाने के लिए है
मौन पदयात्रा के समापन पर उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, पार्षद मनोज किराडू, ब्लॉक प्रभारी मनोज चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष मगन पणेचा, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, महिला नेत्री मुमताज़ शेख, कार्यकारणी सदस्य एनुल अहमद, पाबूराम नायक, इकारामुदिन लोहार, भीखाराम मेघवाल, सरदारा जी चौधरी, दुर्गादत्त             गहलोत,डी.सी.गहलोत,मैक्स नायक, हजारीमल देवड़ा,देवेंद्र सोनी,रमेश सोनी,हंसराज विश्नोई, हरिराम जाखड़, श्याम  गहलोत, समीउल्ल कादरी बलराम नायक, मनीष जोशी, ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की
इस अवसर पर शेख नजाकत अली, अतुल अरोड़ा, अम्बाराम मेघवाल,धर्माराम,श्रीकिशन मारू, माणक शर्मा, सरदारा राम, कोजूराम सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे