विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में छात्राओं के सशक्तिकरण को लेकर एनसीसी के अंतर्गत स्व सुरक्षा प्रशिक्षण आरंभ किया गया जिसका समापन 13 दिसम्बर 2021 को होगा।
कुडो मार्शल आर्ट एकेडमी के टेक्नीकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की छात्रा मार्शल आर्ट सीख रही हैं। इसके अंतर्गत छात्राएं स्वयं की सुरक्षा करना सीखेंगी। जिससे उनके अंदर का डर समाप्त होगा और महाविद्यालय में निडर होकर आ सकेगीं उनके मन में किसी भी प्रकार का भय ना रहे। प्राचार्य महोदय डाॅ शिशिर शर्मा और एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डाॅ विजयलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण, एक सप्ताह के लिए आरंभ किया गया है, जिसमें निरमा मेघवाल, कोमल चैरसिया, कृतिका पारीक, रितिका पारीक, रक्षा कंवर के द्वारा एनसीसी के अंतर्गत छात्राओं के फार्म भरवाये जा रहे हैं। इसमें भाग ले रही सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।