आवासीय भूखण्ड का मालिकाना हक ‘पट्टा’ एवं रोजगार के लिए जॉबकार्ड मिला तो चेहरे पर आई रौनक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।.प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सोमवार को लूणकरणसर की नाथवाना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग किशनलाल पुत्र जैसाराम मेघवाल को आवासीय भूखंड के पट्टे और मनरेगा के तहत जॉब कार्ड की सौगात मिली तो वह फूला नहीं समाया।
कई वर्षों से आवासीय भूखण्ड का पट्टा बनाने की इच्छा थी, इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन अभियान के तहत ग्राम पंचायत में शिविर लगा तो वर्षों की आस मिनटों में पूरी हो गई। उपखंड अधिकारी तथा शिविर प्रभारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी शीला देवी, तहसीलदार द्वारका प्रसाद तथा सरपंच अनिता स्वामी की मौजूदगी में यह सौगात मिली। इसी प्रकार उसने शिविर के दौरान ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया, तो शिविर स्थल पर ही जॉब कार्ड जारी करते हुए उसे सौंप दिया गया। इतनी आसानी से काम हो गए तो वह फूला नहीं समाया, उसने सरकार की इस पहल को उपयोगी बताया।