सेवा और समर्पण की सीख देता है स्काउट : राजेंद्र शर्मा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्त्ववधान मे जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर, नागौर मे आयोजित सात दिवसीय बी एस टी सी स्काउट ग्रुप वार्षिक शिविर के समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उदबोधन मे कहा की सेवा और समर्पण की सीख देता है स्काउट गाइड संगठन उन्होंने कहा की स्काउटिंग से जुड़ने से छात्र छात्राओं मे आत्मविश्वास, अनुशासन, साहस, भाईचारा, प्रकृति प्रेम, लीडरशिप जैसे गुणों के साथ साथ कौशल विकास देश प्रेम व समाज सेवा के लिये छात्र छात्राओं को तैयार किया जाता है उन्होंने कहा की स्काउटिंग की आधारशीला के चार स्तम्भ स्वास्थ्य, स्वाव्लबन, चरित्र व सेवा के माध्यम से विधार्थियो को सुनागरिक के रूप मे तैयार किया जाता है उन्होंने कहा की स्काउट युवा शक्ति का प्रतीक है इस अवसर पर सी ओ स्काउट एम असफाक पंवार ने बताया की स्काउट गाइड द्वारा जल स्वाव्लबन, जल सरक्षण, कोविड 19 के तहत स्वच्छ्ता पख्वाडा एवं पर्यावरण सरंक्षण आदि जन चेतना कार्य कर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है
शिविर संचालक जगदीश लाल गुर्जर ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण कार्य की जानकारी देते हुए बताया की शिविर मे स्काउट गाइड आंदोलन के सिदाँत, इतिहास, स्फूर्ति, चिन्ह, सेल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, लेसिंग, प्राथमिक चिकित्सा, नक्शा बनाना व दिशा ज्ञान योग व प्राणयाम का प्रशिक्षण दिया गया शिविर के संचालन मे हिमालय वुडबैज ट्रेनर भागचंद तिवारी, काना राम पलिया, सजना राम मेघवाल साधना श्रीमाली, एम ओ पी डिस्ट्रिकट को-आर्डिनटेर हरशूल पटेल, रोवर स्काउट भरत राम, सूखा राम आदि ने सहयोग किया कार्क्रम मे सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने आभार प्रकट किया