विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिले की विभिन्न न्यायालयों में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कुल तीस बैंचें गठित की गई। इसी श्रंखला में एसीजेएम संख्या 2 हेमंत जानू के न्यायालय में 32 प्रकरणों का आपसी राजीनामे के तहत निस्तारण किया गया। न्यायालय रीडर शाह नवाजिस ने बताया कि लोक अदालत के दौरान वर्ष 1986 से लंबित दीवानी प्रकरण सीताराम बनाम आसूराम का लोकअदालत की भावना से राजीनामा पर निस्तारित किया गया। इस मामले के पक्षकारों के मध्य आपस में अचल संपत्ति के भाग एवं कब्जे बाबत विवाद पिछले 35-40 वर्षों से चल रहा था, राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से न्यायालय द्वारा समझाईश के आधार पर 35 वर्ष पूर्ण लंबित प्रकरण का फैसला करते हुए निस्तारित किया गया।