विनय एक्सप्रेस खेल समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर में मंगलवार को समस्त खेल प्रशिक्षको, खिलाडियों और खेल प्रेमियों की तरफ से वुशू , बैडमिंटन ,एथेलेटिक्स ,फुटबॉल व टेबल टेनिस खेलो के मैत्री पूर्ण मुकाबले आयोजित किये गए |
राजस्थान वुशू संघ के सह सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया की डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लोकसभा युवा कोंग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग रहे , इस खेल प्रोग्राम की शुरुआत खेल मंत्री अशोक चांदना जी का जन्मदिन का केक काटकर की गयी , बिशनाराम जी सिहाग ने बताया की वर्तमान में खेल मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय खिलाडियों को 2% स्पोर्ट्स कोटा देने व पदक विजेताओं को आउट ऑफ़ टर्न नोकरी देने व प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुरस्कार राशी बढ़ने का निर्णय राजस्थान के खेल व खिलाडियों के हित में उठाया गया ऐसा कदम हे जो राजस्थान के खेलो के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा – कार्यक्रम की ओपनिंग सरेमोनी में वुशू के राष्ट्रीय खिलाडियों जोरदार प्रदर्शन कर के खिलाडियों में जोश भर दिया , प्रोग्राम के अंत में बिशनाराम जी सिहाग व बीकानेर के खेल अधिकारी कपिल मिर्धा द्वारा प्रतियोगिया में विजेता रहे खिलाडियों को पदक व प्रमाण पत्र वितरित किये गए इस मोके पर कब्बडी प्रशिक्षक सोहन लाल गोदारा, दलीप सिंह , साइकिलिंग प्रशिक्षक श्रवण भाम्भू ,हर्षवर्धन जोशी , वरिष्ठ लिपिक नरपत सिंह राठौर , वुशू प्रशिक्षक गणेश कुमार हर्ष ,बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत मोदी ,एथेलेटिक्स प्रशिक्षक जगजीत सिंह बावा ,तीरंदाजी प्रशिक्षक बजरंग तंवर , क्रिकेट प्रशिक्षक वीरेंदर सिंह चावला , कोशल देवडा, जुडो प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत , हैंडबॉल प्रशिक्षक संदीप सिंह , फुटबॉल प्रशिक्षक अमित व्यास , नारायण बिस्सा आदि उपस्थित थे
खेलो के परिणाम निम्नलिखित रहे –
वुशू में 60 किलो भारवर्ग स्वर्ण पदक जगदीश दान चारण , रजत पदक महेन्द्र भाम्भू और कांस्य पदक आनंद रंगा ने जीता ,
बैडमिंटन बॉयज में स्वर्ण पदक झशांक कश्यप , रजत पदक वंश शर्मा ,व कांस्य पदक मुकुंद व्यास ने जीता
एथेलेटिक्स में 100 मीटर बालिका रेस में स्वर्ण पदक सोनिया इनखिया ,रजत पदक शीतल चौहान व कांस्य पदक सीपिका सैन ने जीता व 100 मीटर बालक रेस में स्वर्ण पदक नवजोत सिंह बावा , रजत पदक जय वीर सिंह , व कांस्य पदक सोनू प्रजापत ने जीता, शॉटपुट बालक वर्ग में स्वर्ण पदक यशवर्धन सिंह , रजत पदक मनीष जाट , कांस्य पदक किशना भाटी ने जीता , शॉटपुट बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक अंजू जाट ,रजत पदक प्रियंका चौहान व कांस्य पदक मंजू जाट ने जीता
फुटबॉल में गौतम बिस्सा , भविष्य शर्मा ,ऋषिराज जागा , दिव्यांश ,भारत ओझा विनर टीम की ट्राफी जीती और वरुण नारायण ,रोहिताश ,भुवनेश्वर बिस्सा, धनजंय रंगा ,रवि यादव ने रनर अप की ट्राफी जीती
टेबल टेनिस बॉयज में स्वर्ण पदक प्रियांश भाटी ,रजत पदक हर्ष वर्धन व कांस्य पदक शिवम् ने जीता और बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक फरहा ,रजत पदक प्रियांशी ,व कांस्य पदक सुहानी ने जीता और फेयर प्ले का ख़िताब नीलम ने जीता .