विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए मंगलवार को आयोजित होने वाले मेगा शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को उचित लाभ दिलवाने तथा खाद बीज भंडार की दुकानों का फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
वहीं श्रम विभाग को लंबित आवेदनों का निस्तारण करने सहित नगर परिषद आयुक्त, वन विभाग, कृषि उपज मंडी, रीको, अजमेर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, पीडब्ल्यूडी एसई प्रहलादराम खुड़ीवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, डिस्कॉम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।