जैतपुर के 33/11 विद्युत सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत

demo image

ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात विद्युत सब स्टेशन कालू से रावासर तथा विद्युत सब स्टेशन जैतपुर से टालीवाला तक डाली जाएगी 11 केवी विद्युत लाइन पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अभिशंसा पर मिली स्वीकृति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर लूणकरणसर, रिपोर्ट भैरा राम तर्ड । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घरेलू कनेक्शनों व कृषि कनेक्शनों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. कालू के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन से लेकर रावांसर तक तथा जैतपुर के विद्युत सब स्टेशन से लेकर टालीवाला गांव तक 11 केवी की नई विद्युत लाइन डाली जाएगी । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अभिशंषा पर इस विद्युत लाइन के डाले जाने की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है।

कालू के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन से लेकर रावांसर तक 10 किलोमीटर 11 केवी की नई विद्युत लाइन की स्वीकृति जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता डीसी लाभसिंह मान ने जारी की है उक्त कार्य के लिए 60.90 लाख रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई है. वहीं विद्युत सब स्टेशन जैतपुर से टालीवाला गांव तक 10.4 किलोमीटर लंबी 11 केवी विद्युत लाइन डालने के लिए 26 लाख 38 हजार 37 रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ-साथ जैतपुर के विद्युत स्टेशन पर फीडर एरेंजमेंट के लिए 11 लाख 45 हजार 316 रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई हैं। यहां पर फीडर एरेंजमेंट के कार्य में नई वीसीबी लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर जैतपुर 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की भी स्वीकृति जारी की गई है। इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लिए 50 लाख रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई है। उक्त विद्युत सुधार के कार्यों से जैतपुर, टालीवाला, कालू, रावांसर सहित इनके आसपास के एक दर्जन गांवों में गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

विद्युत सब स्टेशन पर उक्त विद्युत लाइन स्वीकृत करवाने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा पंचायत समिति सदस्य किशोरचंद रेगर दलीप राठी प्रवीण बाघला पूर्व सरपंच रेवंतदास स्वामी पूर्व सरपंच सुरजाराम गोदारा शंकर झोरड़ सुरजाराम सुथार हेमाराम जाखड़ लक्ष्मण सुथार मानाराम नन्दलाल शर्मा मोटाराम दौलतराम ग्राम पंचायत कालू रावांसर जैतपुर सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार व्यक्त किया है।