विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ्, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार, 21 दिसम्बर से दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर में रहेंगे।प्रभारी अधिकारी सामान्य सावरमल रेगर ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री मंगलवार को प्रातः 11 बजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, जिले के विकास सम्बन्धित कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1.05 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ सम्मिलित होंगे।निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार उपनिवेशन मंत्री दोपहर 3.30 बजे सांकड़ा चौराहा (पोकरण) में पोकरण से झिनझिनयाली सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौडाईकरण का शिलान्यास करेंगे।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री बुधवार, 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे नगर पालिका पोकरण सभागार में जनसुनवाई करेगे एवं जनसुनवाई प्रकरणों पर समीक्षा करेंगे।