विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पैरा ओलंपिक के बाद अब एक बार फिर से तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी मैदान पर दिखेंगे भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है इसमें देश के चुनिंदा खिलाड़ियों को व प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है गौरतलब है कि दिनांक 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक लगने वाले नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोनीपत हरियाणा में किया जा रहा है पैरा ओलंपिक के बाद यह पहला नेशनल प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमें खिलाड़ी के रूप में श्यामसुंदर स्वामी व राजस्थान के तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी को शामिल किया गया है, श्याम सुंदर के अलावा 30 खिलाड़ी नेशनल प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे वही जोशी के अलावा तीन अन्य प्रशिक्षक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे फरवरी माह में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पूर्व लगने वाले नेशनल प्रशिक्षण शिविर को काफी अहम माना जा रहा है पैरा ओलंपिक के बाद एक बड़ा इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप है जिसमें इसी प्रशिक्षण शिविर के पश्चात आयोजित होने वाली ट्रायल से भारतीय टीम का चयन होगा।