विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जन आधार पंजीयन शिविर आयोजित किया गया।
यह जन आधार पंजीयन शिविर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर में आयोजित किया गया। संयुक्त निदेशक डीआईआईटी कुम्भाराम ने बताया कि एक दिवसीय विशेष पंजीयन शिविर में आमजन का जनआधार पंजीयन करने के साथ-साथ उन्हें जन आधार कार्ड के जरिए मिलने वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। शिविर में ई मित्र संचालकों व दो सीएलसी ऑपरेटर्स ने भी सेवाएं दी।
विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर 23 को
राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम की श्रृंखला में गुरूवार, 23 दिसम्बर को पुराना अस्पताल परिसर में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। बीसीएमओ डॉ. रतनाराम बीडियासर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे इस शिविर में एनसीडी टीम द्वारा बीपी, शुगर जांच तथा आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोविड वैक्सीनेशन का सत्र भी आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान आयोजित कोविड वैक्सीनेशन सत्र में कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।