वेटनरी यूनिवर्सिटी के निविदा कार्मिकों ने आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजुवास में आयोजित किसान एवं पशुपालक मेले में विश्वविद्यालय में सेवाप्रदाता के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों ने इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम जी मेघवाल, माननीय मंत्री, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को सौंपा ज्ञापन जिसमें उनसे माननीय शिक्षा मंत्री डॉ० बुलाकी दास कल्ला जी की अध्यक्षता में बनी संविदा एवं निविदा कर्मचारियों की समस्या के निवारण हेतु गठित कमेटी में सूचना भेजने के लिए आग्रह किया।

 

विदित रहे सरकार द्वारा दिनांक 26.09.2019 को विश्वविद्यालय प्रशासन के एक पत्र भेजा गया जिसमें उन्होंने निविदा कर्मचारियो की नाम सहित सूची मांगी जो आज दिनांक तक अभी भी सरकार को प्रेषित नही गई तथा इस पत्र के जवाब में प्रशासन ने लिखा कि इस सम्बंध में सूचना संबंधित फर्म से प्राप्त कि जा रही हैं

हैरानी की बात यह है कि पत्र प्राप्ति है के 2 वर्ष पश्चात भी संबंधित फर्म से इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार नही किया गया जिससे कर्मचारियों में रोष हैं। माननीय मंत्री महोदय श्री गोविंदराम जी द्वारा यह आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से इस बाबत बातचीत कर जल्द ही इनकी सूचना माननीय मंत्री महोदय कल्ला जी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में भिजवाकर इनको राहत प्रदान करायेंगे।