विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर । जिला मुख्यालय पर वायु प्रदुषण मापक यंत्र लगाया जाएगा। इसे लेकर राठौड़ी कुआं क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालय परिसर को प्रस्तावित जगह के लिए चिन्हित किया गया है। साथ ही नागौर शहर में एक डिस्पले बोर्ड भी लगाया जाएगा, जो शहर में वायु प्रदुषण की मात्रा को बताएगा। इसे लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में आवष्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में मकराना खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, मोर के संरक्षण, पॉलीथिन के उपयोग पर प्रभावी अंकुश को लेकर अभियान चलाने पर विचार मंथन किया गया। इन कार्यों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला वन अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिए।
बैठक में पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने खनन क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने तथा पशुधन की सुरक्षा को लेकर पॉलीथिन पर प्रभावी रोक लगाने का सुझाव दिया। इस बारे में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता मकराना को आवष्यक निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद नागौर से आए अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में पॉलीथिन के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर काम किया जाए। बैठक में वायु प्रदुषण मापक यंत्र लगाने को लेकर रीजनल ऑफिसर, राज्य प्रदुषक नियंत्रण बोर्ड अरविंद कुमार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को बताया कि एयर पॉल्युषन कंट्रोल के लिए मापक यंत्र लगाने का स्थान राठौड़ी स्थित राजकीय विद्यालय को प्रस्तावित किया गया है। यहां वायु प्रदुषण की जांच के लिए सतत परिवेदी वायु गुणवत्ता यंत्र लगाया जाएगा। यह यंत्र पीएम, एसओटू, कार्बन मोनो ऑक्सीजन, जनरल वायु प्रदुषण के पैरामीटर्स को मापेगी। इसके माध्यम से शहर में वायु प्रदुषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी निकाला जाएगा। बैठक में पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन विभाग, नगर परिषद के प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे।