विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर ,लुणकरनसर ,रिपोट ,भैराराम तर्ड। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवाली के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की विद्युत लाइन से अभिभावकों,शिक्षकों तथा यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।ग्रामीण श्याम भाम्भु ने बताया कि इस विद्यालय में पिछले काफी वर्षों से यह विद्युत लाइन इस विद्यालय के अंदर से गुजर रही है ऐसे में हर पल नौनिहालों की जान को खतरा बना रहता है।ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते तथा कई बार मांग करने के बावजूद भी यह विद्युत लाइन नहीं हटने के कारण यहां पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थी भय के साए में पढने को मजबूर है। विदित रहे कि इस विद्यालय में करीब 400 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जो रोजाना राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर विद्युत लाइन के नीचे से गुजरते हुए विद्यालय में प्रवेश करते हैं ऐसे में हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने विद्यालय के अंदर से गुजर रही हाईटेंशन की विद्युत लाइन हटाने की मांग की है।
इनका कहना है-
इस संबंध में बामनवाली ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान विधालय से विधुत लाईन हटाने को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया है।
सन्तोष प्रधानाचार्य : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवाली
बामनवाली के विद्यालय के अंदर से गुजर रही हाईटेंशन की विद्युत लाइन हटाने को लेकर उच्चाअधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है वहां से अनुमति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
राम कुमार विश्नोई सहायक अभियंता विद्युत निगम विभाग लूणकरणसर ।
इनका कहना है-
ग्राम पंचायत बामनवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विद्यालय के अंदर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन हटाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर जल्द ही समस्या समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
उमाशंकर सोनी सरपंच ग्राम पंचायत बामनवाली