विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। दुर्घटनाओं में दिवंगत होने वालों के परिजनों और घायलों को नागौर जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत आर्थिक सहायता राशि मुहैया करवाई गई है.जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए लोगों के प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत यथासंभव जल्द सहायता राशि मुहैया करवाई गई है .अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावालिया ने बताया कि साल 2021 के दौरान दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों और घायलों से जुड़े 523 प्रकरणों में कुल 4 करोड 92 लाख 35000 रुपए की सहायता राशि मुहैया करवाई गई है. इन प्रकरणों में पटवारी परीक्षा देने बीकानेर गए खजवाना के 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के प्रकरणों में उनके परिजनों को उपलब्ध करवाई गई एक_ एक लाख की सहायता राशि के प्रकरण भी शामिल है.
31 दिसंबर को 4 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के चेक
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लांपोलाई पादुकला के बीच 30 दिसंबर 2021 को रोड एक्सीडेंट में दिवंगत हुए पादू खुर्द तहसील रियांबड़ी निवासी शिवलाल, शिभू राम व सुशील एवं वाहन चालक नोरतराम के परिजनों को एक -एक लाख रूपए की सहायता राशि के चैक संबंधित तहसीलदार की ओर से उनके निवास स्थान पर जाकर प्रदान किए गए