विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। नववर्ष की पावनवेला पर श्रीगंगानगर जिले को बड़ी खुशखबरी मिली है। राज्य सरकार ने यहां नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति जारी की है, जिसके तहत इस वर्ष से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो जाएगा। इस उपलब्धि को लेकर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि यह जिले के विकास में नया आयाम स्थापित होगा और इससे यहां के स्टूडेंट्स को बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं यहीं रहकर उच्च अध्ययन कर सकेंगे।
विधायक श्री गौड़ ने राज्य के यशस्वि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिले के नागरिकों की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि आगामी दिनों में चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए अन्य प्रयास किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विधायक राजकुमार गौड़ के प्रयासों से जिले में नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने प्रदान की है, जिसका शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में ही प्रारंभ होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने बजट घोषणा की थी, जिसके क्रियान्वयन में यह सौगात श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों को मिली है। अन्य जिलों में दौसा, बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, सिरोही और चितौडग़ढ़ शामिल हैं। सभी कॉलेजों में 60-60 सीटें बीएसएसी नर्सिंग कॉर्स के लिए आवंटित की गई है। कॉलेजों के स्वामित्व निर्धारण, आधारभूत संरचना निर्माण, उपकरण आदि के लिए बजट एवं पदों संबंधी निर्देश जल्द ही जारी होंगे।