विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध धर्म नगरी बीकानेर में बारहगुवाड निवासी पंडित गिरधारी सुरा के मुखारबिन्द से श्री खाटू श्याम कथा का वाचन गीता आश्रम से दिनांक 27 दिसम्बर से आरम्भ किया जाएगा।
पंडित सुरा ने बताया की कथा 28 दिसम्बर को पूर्ण होगी। इस कथा का सीधा प्रसारण उनके फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आयोजकों ने खाटू श्याम के भक्तों से निवेदन है किया है कि वे पंडित गिरधारी सुरा के फेसबुक पेज को अधिकाधिक लाइक्स करें और यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि पंडित सुरा के समय समय पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद सीधे अपने मोबाइल एवं कम्प्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकें। पंडित सुरा ने कहा कि ऑनलाइन कथा के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड़ गाइड़लाइन्स का विशेष ख्याल रखा जाएगा।