विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री खाण्डल व्रिप भवन गंगाशहर बीकानेर मे अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महांसघ(एकीकृत) की कार्य समिती एवं प्रदेश पदाधिकारीयो की बैठक प्रदेश संरक्षक श्री शंकर पुरोहित एवं श्री गजेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता मे आयोजित हुई, जिसमें केशर सिंह चंपावत को सर्वममिती से दुसरी बार महांसघ एकीकृत का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया महासंघ मे मंहाम़त्री जगेश्वर शर्मा ने बताया की इस अवसर पर कोविड-19 की पालना करते हुए एकीकृत मंहासघ के 27 सुत्री मांग-पत्र के संबध मे रणनीती पर विचार विमर्श किया गया है ।
बैेठक मे मुख्य संरक्षक गजेन्द्र सिह राठौड एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने सदन में महासंध के प्रदेशाध्यक्ष का 2 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण हो जाने पर श्री केसर सिंह चंपावत को पुनः प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा, इस पर सदन मे उपस्थित महासघ के सम्बद्व संगठन अखिल राज0 प्रबोधक संघ, राज0 समग्र शिक्षक संघ,, शिक्षक संघ सियाराम, राज्य की्रडा परिसद, कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालयी क्रार्मिक संघ, आईसीडीएस कार्मिक संघ, राज0 सहायक कर्मचारी संघ मंत्रालीक संघ (एकीकृत), इन्दिरा गांधी नहर परियोजना कर्मचारी संघ, लैब टेक्निशीयन संध, मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा योजना कम्प्युटर आॅपरेटर संघ, वन विभाग कार्मिक संघ, स्टेनोग्राफर संघ राज0 शिक्षा कर्मी संघ सहित अनेको सम्बद्व संगठनो के प्रतिनिघियो ने भागीदारी निभाते हुवे सर्व समिती से प्रस्ताव पर अपनी सहमती प्रदान की ।
इसी क्रम में बैठक का मुख्य एजेंडा न्यु पेशन स्कीम (एनपीएस) को समाप्त कर (ओपीसी) को लागु करने पर विचार किया एवं नर्सिग कर्मी, संविदा कर्मी, आंगनबाडी कार्यकता, कम्पयुटर अनुदेशक, एव विभिन्न विभागो मे लगे संविदा/निविदा कर्मीयो को नियमित करने हेतु राज्य सरकार पर दबाव बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया ।
बैठक मे सर्वसमिती से पस्ताव पारित हुये (1) सरकार के जन घोषणा पत्र 2018 को लागु करे एवं 27 सुत्री मांगो पर कार्यवाही करे (2) संविदा/निविदा/प्लेसमेन्ट कार्मिको के मानदेय वृद्वि करे नियमीतीकरण के लिये रणनीति तय की जावे । (3) कोरोना महामारी के एसओपी की पालना करते हुए आगामी चरण मे जिला अधिवेशन आयोजित करने पर सहमती बनी इसकी सुरूआत सिरोही जिले से करने पर सहमती बनी (4) सदन के द्वारा 16.01.2022 को जयपुर में संरक्षको द्वारा बुलाये गये स्नेह मिलन/बैठक को नियम विरूद्व बताते ेहुए उक्त बैठक को निरस्त करने का निर्णय लिया गया साथ ही सभी पदाधिकारीयो ने महासंघ मे विधान मे प्रदत क्षैत्राधिकार मे रहकर कीे कार्य करने का पस्ताव लिया गया ।
(5) बैठक मे कुछ घटक संगठनो द्वारा महांसघ की गतिविधियो मे भाग नही अथवा महासंघ विरोघी गतिविधिया पाई जाने पर संबंधित धटक संगठनो की मंहासघ से सम्बद्वता समाप्त करने हेतु प्रदेश मंहासघ की अनुशासन समिति की सिफारिस व रिर्पोट के आधार पर निर्णय लेने का पस्ताव पारित किया गया । (6) सम्स्त केडर के कार्मिको को/संघठनो की मांगा/विसंगतियो को समाप्त करने हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने का पस्ताव पारित किया गया ।
बैठक मे श्री जुगल किशोर, बजंरग सोनी,रमेश उपाध्याय, डाॅ उदय सिंह, गुरूचरण सिंह, विजय सिंह, घन्श्याम पंचारिया, मनोज खत्री, सुरेन्द्र फोजी, लक्ष्मण चौधरी, ब्रजेन्द्र शर्मा, रमेश जी आचार्य, राजेश दुबे, यशवीर सिंह चैहान, अविनाश व्यास, अनोप सिंह इन्दा, माणक लाल माली, गणपत दान, दिनेश चारण, धमेन्द्र सिंह तवंर, अपुूर्व श्रीमाली, कमल अनुरागी, निलाॅय कोडा, श्रीमति रतना बिशनाई, श्रीमति संजिदा राजड, जसवन्त सिंह, बीसाराम मेधवाल, गुरूदत सिंह, हितेश अजमानी, अनुपम माथुर, गोरीशंकर देवडा सहित आदि अनेको घटक संघठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।