जन शिक्षण संस्थान ने किया प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा नोखा की द्वारिका कॉलोनी में संचालित सेल्फ एंप्लॉयड टेलर प्रशिक्षण केंद्र का एविडेंस बेस्ड मूल्यांकन लिया गया ।

मूल्यांकन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षिका पिंकी जोशी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने काम का अभ्यास निरंतर जारी रखने की सीख दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पुखराज सुथार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने काम में बाजार की मांग के अनुसार निरंतर गुणवत्ता बढ़ाते रहने का संदेश दिया।
संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने मंत्रालय के कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संस्थान की संदर्भ व्यक्ति श्रीमती सुधा पंचारिया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक कार्य प्रगति से आगंतुकों को अवगत कराया।
मूल्यांकन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार उत्पाद की आकर्षक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।