विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर के एन. एस. एस. की दोनों इकाइयों के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत ध्यान कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुई। श्री रामचंद्र मिशन के सक्रिय कार्यकर्ता श्री ओम प्रकाश ने स्वयंसेवकों को ध्यान का प्रायोगिक अभ्यास करवाया। ओम प्रकाश जी ने स्वयंसेवकों को ध्यान को जीवन के अनिवार्य अंग के रूप में स्वीकार करने की बात कही। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मौसम मारू ने ओम प्रकाश जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अगले चरण में कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन द्वारा पब्लिक स्पीकिंग पर एन. एस. एस. छात्र – छात्राओं के साथ एक संवादात्मक सत्र लिया गया। डॉ. जैन ने स्वयंसेवकों को पब्लिक स्पीकिंग की आवश्यकता और उसके अपेक्षित पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मौसम मारू और डॉ. अनिल तिवारी के निर्देशन में बाबू जी प्लाजा के पास स्थित धूनी नाथ जी मंदिर में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में गौशाला, उद्यान व चौगान में व्याप्त कचरे का गहनता से सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंत में मंदिर प्रभारी ने कॉलेज विद्यार्थियों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।