विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण को लेकर राज्य में लागू की गई आईएम शक्ति उड़ान योजना को नागौर जिले में प्रभावी ढंग से लागू एवं संचालित करने के लिए गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखी गई।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार रखी गई इस बैठक में एजेण्डें के मुताबिक बिन्दुवार चर्चा हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा ने निर्देश दिए कि आईएम शक्ति उड़ान योजना में राजीविका से सम्बद्ध स्वयंसहायता समूह के कलक्टर लेवल फैडरेशन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सेनेटरी नेपकिन बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएं। इसके लिए जिस कलस्टर लैवल फैडरेशन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, उन्हें बैंक से ऋण की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में सेनेटरी नेपकिन की क्वालिटी टैस्टिंग के लिए भी कमेटी बनाने का निर्णय किया गया। इस कमेटी में एक महिला चिकित्सक, महिला सीडीपीओ, राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तथा महिला पर्यवेक्षक को शामिल किया जाएगा। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं व 18 से 45 वर्ष की विद्यालय में नहीं पढ़ने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं की सूची तैयार करने के निर्देश सीडीईओ व डीडी आईसीडीएस को दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, उप निदेशक महिला अधिकारिता जितेन्द्र शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक सिकरामाराम चोयल, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही व राजीविका के जिला प्रबंधक ओमप्रकाश बिश्नोई भी मौजूद रहे।