नावां के ठठाना मीठड़ी में कोविड गाइनलाइन की पालना नहीं करने पर तीन दुकानें सीज, डेगाना में दो हजार के चालान काटे
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू लगाया गया।
जिला कलक्टर डॉण् जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार रविवार को लगाए गए अनुशासन कर्फ्यू का उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड क्षेत्रों में गठित जेईटी व एसीटी टीमों ने अपने.अपने क्षेत्र में जनअनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण किया और कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई।
नागौर शहर में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने गांधी चौक, विजय वल्लभ चैराहा आदि क्षेत्रों तथा मूंडवा नगरपालिका क्षेत्र में जनअनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी पंवार ने मूंडवा ब्लॉक की शखवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
रियांबड़ी के उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने थांवला, भैरूंदा, पादूकलां तथा उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार ने डेगाना में जेईटी व एसीटी टीम के साथ निरीक्षण किया। जायल के उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने डेह, बड़ी खाटू, तरनाउ, जायल व रोल तथा उपखण्ड अधिकारी मकराना जे.पी. बैरवा ने मकराना षहर तथा उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने लाडनूं नगरपालिका क्षेत्र में तथा उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा ने डीडवाना में जन अनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण किया।
तहसीलदार धन्नाराम ने नागौर शहर में मानासर चैराहा तथा गोगेलाव सहित विभिन्न क्षेत्रों, तहसीलदार बीएल सैन ने मूंडवा, तहसीलदार सतीश कुमार ने नावां शहर तथा तहसीलदार दिनेश कुमार ने मकराना के बेसरोली व गच्छीपुरा में जन अनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण किया।
नांवा तहसीलदार सतीश कुमार ने नावां तहसील क्षेत्र के ठठाना मीठड़ी में कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वाली तीन दुकानों को 48 घंटे की अवधि के लिए सीज किया। तहसीलदार दिनेश कुमार ने मनाना बाजार में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर विरूद्ध चालान काटे जाने की कार्रवाई भी की। वहीं तहसीलदार आरएस बाना ने डेगाना में जन अनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण करते हुए बिना मॉस्क घूम रहे लोगों के चालान काटकर दो हजार रूपए की जुर्माना राषि वसूली। इसी प्रकार मेड़ता में तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने जेईटी टीम के साथ फ्लेग मैच कर जनअनुशासन कर्फ्यू का निरीक्षण किया। वहीं खींवसर में तहसीलदार रूघाराम सेन, रियांबड़ी के तहसीलदार घासीराम डूडी ने बाडी घाटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कोविड टीकाकरण का भी जायजा लिया। इसी प्रकार तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने मौलासर में जन अनुशासन कफ्र्यू का निरीक्षण किया।