विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। 17 जनवरी 1983 को कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूनम नगर के शहीद श्री केसर सिंह जी भाटी का प्रथम बलिदान दिवस कल पूनम नगर में सुबह 11:00 बजे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा ॥ शहीद भाटी को 38 साल बाद शहीद का दर्जा मिला था शहीद केसर सिंह भाटी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीएसएफ में तैनात थे अचानक हिमस्खलन के दौरान केसर सिंह ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए स्थिति से निपटने की कोशिश की|
केसर सिंह को शहीद का दर्जा दिनांक 04 अक्टूबर 2021. बटालियन 191 बीएसएफ के दितीय कमान अधिकारी राजकुमार भुमला ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में शहीद केसर सिंह भाटी की धर्मपत्नी लहर कवर को शहीद होने का प्रमाण दिया