एसबीके महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भोम सिंह के नेतृत्व में एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष भरतपालसिंह भाटी ने बताया कि एनसीसी की सीटों में बढ़ोतरी की जाए BA की सीटों में बढ़ोतरी की जाए।
महाविद्यालय में 24 घंटे गार्ड की तैनाती की जाए इसके साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें एनएसयूआई को महाविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगे 7 दिन के अंदर मान ली जाएगी यदि यह मांगे नहीं मानी तो एनएसयूआई आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी ।


कॉलेज प्रशासन व तहसीलदार ने कांग्रेस नेत्रि सुनीता भाटी की उपस्थिति में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि समय रहते उनकी सभी मांगे मान ली जाएगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से सरदारसिंह दव ,दिलीप सिंह खाभा, मदन सिंह कुंडा ,छात्र प्रतिनिधि युवराज सिंह भाटी देवड़ा ,मानाराम जानरा
भावना ,प्रियंका, सुशीला, लता, मीरा, सरोज ,रेखा खत्री, पारुल चौधरी ,
भंवरलाल केलावा पोकरण, सत्यम छंगाणी ,अजरुदीन ,लक्ष्मण हिंगडा,गणेश हिंगडा, भूराराम, ओम प्रकाश, रवि सोलंकी ,नरपत राम ,राजूराम ,तेजाराम ,सूरज कोटडी, भोजराज, रोहित, अशोक ,श्याम, भैरू राम वाघेला ,प्रदीप ,धनपत, रमेश ,प्रकाश ,महेंद्र सिंह भाटी ,मुलेश ,विनोद ,नारायण , दिलीप, रमेश भीलबस्ती प्रितम, भुराराम ,चंद्र प्रकाश ,प्रभु राम रेवड़ी, जितेंद्र बरमसर शामिल थे।