विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डारों का मौहल्ला परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं. 2 के तत्वाधान में सोमवार को वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन करवाया गया। कैंप इंचार्ज दिनेश बिनावरा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आचार्य के नेतृत्व में कैंप के दौरान क्षेत्र के 88 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आचार्य ने कैंप के दौरान उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिचित लोगों एवम् रिश्तेदारों को अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करवाने के लिए प्रेरित करे। कोविड के भयावह खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन अत्यधिक आवश्यक हैं, इसलिए वैक्सिनेशन अवश्य करवाए। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डारों का मौहल्ला के अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा