विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राज्य सरकार द्वारा इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना के तहत 8 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं व महिला एवं बाल विकास विभाग के मानदेय कर्मियो को राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री विजय कुमार ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति विशिष्ट सम्मान पुरस्कार -ऐसे व्यक्ति जो अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रेरणास्त्रोत के रूप में कार्य किया हो इन्हें 51000 रूपये नगद राशि, दुशाला, प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार केवल राज्य स्तर पर प्रदान किया जाएगा।
व्यक्ति एवं संस्था हेतु- महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को राज्य एवं जिला स्तर पर नगद राशि प्रशस्ति पत्र, दुशाला मोमेन्टो प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर पर नगद पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार 51000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपये व तृतीय पुरस्कार 21000 रूपये तथा जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5000 रूपये व तृतीय पुरस्कार 2500 रूपये प्रदान किये जाएगें।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी हेतु- राज्य स्तर पर एक साथिन, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक आशा सहयोगिनी व एक आंगनबाड़ी सहायिका को नगद राशि 21000 रूपये, प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक मानदेय कर्मियों को 11000 रूपये की नगद राशि प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान किया जाएगा।
दानदाता व सीएसआर गतिविधियों के लिए -राज्य स्तर- पर व्यक्ति या संस्था के रूप में 5 लाख रूपये या उससे अधिक का सहयोग करने पर तथा सीएसआर कम्पनी के रूप में 1 करोड़ रूपये या उससे अधिक का कार्य करने वाली कम्पनी इसके लिए पात्रा होगें, चयनित को मोमेन्टो, दुशाला व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर -पर व्यक्ति या संस्था के रूप में 1 लाख रूपये से 5 लाख रूपये तक दान देने या कार्य करने वालें तथा सीएसआर कम्पनी के रूप में 25 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक का कार्य करने वाली कम्पनी इसके लिए पात्र होगें, चयनित को मोमेन्टो, दुशाला व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। विस्तृत विवरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर तथा विभाग की वेबसाइट http://wcd.rajasthan.gov.in से जानकारी प्राप्त की जा सकती है