विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्थानीय जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एन.एस.एस इकाई के तत्वाधान में “कोविड वैक्सीनेशन कैम्प“ और ”कोरोना वैक्सीनेशन का महत्व“ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. कृष्ण कुमार खत्री ने बताया कि वर्तमान में फैली हुई इस वैश्विक महामारी में भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं। यदि व्यक्ति निरंतर मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ हाथों को समय-समय पर अच्छी तरह साबुन से धोये और कोरोना गाईड लाइन का पालन करें तो इस वैश्विक महामारी पर भी विजयश्री प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के वि द्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कैम्प में विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया और अपना वैक्सीनेशन करवाया।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. सुशील कुमार दैया ने बताया कि महाविद्यालय में कोरोना की संपूर्ण गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसे अनेक आयोजन किये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिलता है।
डॉ. राजेश कुमार राँकावत ने इस वैक्सीनेशन को एन.एस.एस. इकाईयों के द्वारा करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत सबसे श्रेष्ठ गतिविधि बताया क्यों कि वर्तमान जो परिस्थितियाँ बनी हुई हैं उसमें संपूर्ण भारत वर्ष तभी सुरक्षित होगा जब शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी, ले. विनोद बालानी, डॉ. वन्दना शुक्ला तथा अन्य सभी संकाय सदस्य मौजूद थे।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों को बताया कि महाविद्यालय में सभी विद्यार्थी अध्ययन व सह-शैक्षणिक गतिविधियों के दौरान पूर्ण रूप से “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का पालन करवाया जाता है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए प्राचार्य महोदय ने सी.एम.एच.ओ. कार्यालय से पधारे हुए सभी कर्मचारियों व विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।