विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान में एपीआरओ भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय से एपीआरओ आकांक्षी पत्रकार संघर्ष समिति से बीकानेर जिले के प्रतिनिधि विनय थानवी ने सोमवार सांय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल़ को ज्ञापन सौंपा। थानवी ने बताया कि हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 76 पदों पर एपीआरओ की भर्ती निकाली गई है। इसकी परीक्षा 24 अप्रेल को प्रस्तावित है। विडंबना यह है कि इन पदों पर भर्ती 11 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद निकाली गई है। प्रदेश में करीब 2000 से अधिक सहायक जनसंपर्क अधिकारियों की आवश्यकता है। इसलिए राज्य सरकार को एपीआरओ पदों पर बढ़ोतरी करनी चाहिए, ताकि पत्रकारों को राजकीय सेवा में आने का उचित अवसर मिल सकें।राज्य सरकार की योजनाओं को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने लिए हर विभाग में एपीआरओ की आवश्यकता होती है, ऐसे में 76 पदों पर निकाली गई एपीआरओ की भर्ती काफी नहीं है।
ज्ञापन में हर विधायक, के लिए 1-1 एपीआरओ का पद स्वीकृत करने, हर तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय स्तर पर और नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका में एपीआरओ का 1-1 पद स्वीकृत करने, आरटीआई कानून के अंतर्गत हर विभाग में सूचना अधिकारी के रूप में एपीआरओ की नियुक्ति करने, जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के सभी विभाग एवं मुख्यालय पर एक-एक एपीआरओ का पद स्वीकृत करने तथा हर यूनिवर्सिटी व जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग में एपीआरओ का पद स्वीकृत करने की मांग की गई। इस अवसर पर एपीआरओ आकांक्षी पत्रकार संघर्ष समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहें।