विनय एक्सप्रेस समाचार, कोलकाता। बीकानेर मूल के उद्योगपति एवं सुप्रतिष्ठित समाजसेवी बुलाकीदास भैया के निधन पर समाज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बीकानेर से कोलकाता आकर बसे श्री भैयाजी ने अथक परिश्रम और सूझबूझ से महानगर के अग्रणी व्यक्तित्वों में अपनी पहचान बनाई। अकृत संस्थान के संस्थापक-संरक्षक, श्री माहेश्वरी विद्यालय के सभापति, माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर के ट्रस्टी, श्री श्री गवरजा माता हँसपुकुर के संरक्षक, श्री श्री गोरखनाथ ठाकुरजी ट्रस्ट एवं माहेश्वरी एजुकेशन बोर्ड के ट्रस्टी, माहेश्वरी भवन समिति, माहेश्वरी संगीतालय, माहेश्वरी क्लब के भूतपूर्व सभापति, इंडियन लेदर केमिकल्स प्रमोशन एसोसिएशन के संस्थापक, लेदर केमिकल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष बुलाकी दास भैया का स्वर्गवास गत 24 जनवरी, 2022 को हो गया था। भैयाजी ने अपने नेत्रों का दान कर समाज को प्रेरणा दी। समाज की 30 से ज्यादा संस्थाओं ने रविवार को माहेश्वरी भवन सभागार में उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति सभा की अध्यक्षता सुप्रतिष्ठित समाजसेवी शिवकिशन दमानी ने की। डॉ विट्ठल दास मूंधड़ा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भैयाजी समाज के प्रति सदा समर्पित रहते थे। पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा, विजय कुमार दमानी, जानकीदास डागा, देवकिशन कोठारी, किशनलाल सोनी, अशोक चांडक, संजय बिनाणी, गोपीकिशन मूंधड़ा, नरेंद्र करनानी, राजेश बागड़ी, चाँदरतन बिनाणी, सुरेश बागड़ी, गिरिराज लोहिया, झबरू दुजारी, लक्ष्मीनारायण सोनी, गिरधरदास बागड़ी, मनमोहन राठी, गोपाल दमानी, अशोक द्वारकानी, हरिनारायण राठी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, चाँदरतन लखानी, प्रह्लाद मोहता, सुशील राठी, नवरतन बिनाणी, रमणलाल दमानी, विनय कोठारी, विजय कोठारी, सत्यनारायण ओझा, अविनाश कुमार गुप्ता, राजकुमार व्यास सहित समाज के विशिष्ट जनों ने भैया जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने भैयाजी को समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताते हुए उनके द्वारा किये गए सामाजिक नेतृत्व और सहयोग की प्रसंशा की। श्री माहेश्वरी विद्यालय के स्काउट ग्रुप ने मातमी धुन के साथ अपने सभापति को गारद सलामी दी और एस एम वी डेवलपमेंट बोर्ड के भंवरलाल राठी, एस एम वी क्लब (एलुमनी) के प्रकाश मूंधड़ा, विद्यालय के विशाल पचीसिया, सुरेंद्र कुमार डागा, संतोष कुमार मोहता, शिक्षक प्रभारी राम बहादुर पांडेय ने पुष्पचक्र अर्पित किया। माहेश्वरी संगीतालय की और से महेश दमानी, बसंत कुमार मोहता, चंद्रु दमानी और साथियों ने नाम संकीर्तन और भजन के माध्यम से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी। श्री श्री गवरजा माता हँसपुकुर के अधिकांश सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने संरक्षक भैयाजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। दिवंगत भैया जी की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री सहित पूरा परिवार स्मृति-सभा में उपस्थित रहा। माहेश्वरी सभा के सभापति पुरुषोत्तम दास मिमाणी, उपमंत्री गोकुल दास मूंधड़ा, विद्यालय के भूतपूर्व मंत्री महेश मिमाणी, भूतपूर्व सभापति और ट्रस्टी पन्नालाल डागा, वरिष्ठ सदस्य बुलकीदास मिमाणी ने अपने प्रेषित संदेश में गंभीर शोक प्रकट किया और भैयाजी के निधन को समाज की अपूरणीय क्षति बताया। हल्दिया स्थित दिव्यांग विद्यालय वर्ल्ड विजन ने शोक संदेश प्रेषित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। अकृत संस्थान के पदाधिकारियों, महानगर के साहित्यकारों और संस्कृतिकर्मियों ने कला जगत के हितेषी, कला प्रेमी भैयाजी के निधन पर गंभीर शोक प्रकट करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। स्मृति सभा का संचालन विद्यालय के मंत्री केशव कुमार भट्टड़ ने किया। सह-संचालन की भूमिका माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, बीकानेर के ट्रस्टी नरेंद्र बागड़ी ने निभाई। इस अवसर पर भैया जी के कार्यों को फ़ोटो गैलरी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।