विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने मंगलवार को जलदाय विभाग के साथ लिफ्ट केनाल, आईसीडीएस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केन्द्रों में जल आपूर्ति करवाने में गति लाने तथा लक्ष्यानुरुप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियन्ता हिमांशु गोविल ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत कार्यों तथा एफएचटीसी की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रो में पानी की समुचित व्यवस्था करवाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो की सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रति सप्ताह उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जल जीवन मिशन के सदस्य सचिव एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हिमांशु गोविल, आईसीडीएस सिकरामाराम चोयल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।