विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित पशु विज्ञान केन्द्र, लूणकरणसर, बीकानेर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा प्रायोजित प्रदर्शन इकाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो (डॉ.) सतीश कुमार गर्ग ने किया।पशुपालकों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने पशु विज्ञान केंद्र पर नेपियर, अजौला, औषधीय पादप आदि प्रदर्शन इकाइयों के साथ-साथ प्रयोगशाला आदि का अवलोकन किया।
पशुपालकों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने पशु विज्ञान केंद्र को खोलने के राज्य सरकार के कदम को सराहा तथा पशुपालकों को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षणो आदि में भाग लेने, ऑर्गेनिक खेती अपनाने एवम देसी नस्ल संवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के अतिथि श्री पुरखाराम जी माननीय सदस्य प्रबंधन मंडल राजुवास ने किसानों को इंटरप्रोन्यून बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अतिथि प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने उन्नत बकरी पालन, केंद्र की गतिविधियों एवं आर्थिक विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। उप परियोजना निदेशक (आत्म) बीकानेर श्री राजूराम जी डॉगीवाल ने आत्मा के उद्देश्यो, गतिविधियों और योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए प्रभारी अधिकारी डॉ अमित चौधरी ने पशुपालकों को केंद्र से जुड़कर उन्नत पशुपालन हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप चौधरी नेस्ले इंडिया से डॉ. राहुल जांगिड़, डॉ भानु डांगी, डॉ. प्रमोद मोहता आदि ने शिरकत की कार्यक्रम के अंत में 30 पशुपालकों को वैज्ञानिक विधि द्वारा बकरी पालन हेतु प्रदर्शन इकाईओ एवं राजुवास खनिज मिश्रण का वितरण किया।