विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इस शिव रात्रि पर बना रहा है अदभुत संयोग तो करिए इस महाशिवरात्रि भगवान शिव को खुश जिससे जीवन मे व्याप्त सारी दुविधाएं हो जाये समाप्त। जानिए क्या करे शिव पूजन में जिससे हो हर मनोकामना पूर्ण।
युवा ज्योतिष एवं पंडित नितेश व्यास के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में शिव रुद्रा अभिषेक का बहुत महत्व है सयुंक्त परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहे इसके लिए शिव पूजन बहुत लाभदायक है , व्यापार वृद्धि के लिए शिव पूजन जरूरी है इस दिन आप सभी भगवान शंकर के नमः शिवाय मन्त्र का अधिकाधिक जप करे शिव पुराण के अनुसार शिव शिवाय नमस्तुभ्यं का भी जप से बहुत पुण्य मिलता है।
अगर बात करे राशियों के अनुसार तो मेष राशि वाले गुलाबजल से करे अभिषेक, वृषभ राशि वाले दूध से , मिथुन वाले गन्ने के रस से, कर्क वाले नारियल पानी से,सिंह वाले दही से, कन्या वाले सहद से ,तुला वाले केसर पानी से, वरसचिक वाले पँचमरत से, धनु वाले भांग से मकर वाले चीनी से कुम्भ वाले घी से मीन वाले दूध में चीनी मिलाकर करे बाकी बिल्व पत्र , धतूरा, आक अवश्य लगाए कुमकुम भी भगवान शिव भाव से जल्दी खुश हो जाते है तो भाव से समस्त पूजन करे।
शिव स्त्रोत करके रात्रि जागरण करे और विसेष गोपाल सहस्त्रनाम ओर विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करे अगले दिन सुबह हवन करके ब्राह्मण भोजन अवश्य कराए अगले दिन अमावस पर पितृ पूजन भी करे। शिवरात्रि पर दही हल्दी का लेपन करके पूजन करे।
आचार्य ज्योतिषी नितेश महाराज
ऐस्ट्रो भा
रमल, वैदिक ज्योतिष, टेरो रीडर
अधिष्ठाता महागणपति साधना पीठ ज्योतिष कार्यालय
अध्यक्ष ज्योतिष ग्लोबल पुंज
महासचिव विश्व सनातन वाहिनी