जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल थे। कार्यक्रम में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता श्री मनोज कुमार, अधिशाषी अभियंता श्री दिनेश कुकणा, श्री रामस्वरूप साइच भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता द फिफ्थ डायमेंशन एकेडमी के डायरेक्टर श्री प्रिंस राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लाभार्थियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन एवं इससे संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया एवं जलापूर्ति योजनाओं के समय समय पर क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक जानकारी से समस्त उपस्थित जनों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करेगा उन्हें 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर मुख्य समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत तंदूर वाली में 3 बीघा जमीन देने वाले सरपंच श्री हंसराज धारणियां, 1.5 बीघा ढाबा सरपंच श्री कृष्ण जाखड़, एक बीघा जमीन देने वाले श्री इकबाल सिंह, श्री जगजीत सिंह, श्री बलराज सिंह के साथ साथ शत-प्रतिशत सहयोग करने वाले डबलीवास चुगता के सरपंच श्री जसवीर सिंह, भगतपुरा सरपंच श्री गुरसाहिब सिंह को जिला कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि द फिफ्थ डायमेंशन एकेडमी द्वारा पंचायती राज प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, आईएसए के सदस्यों को जल जीवन मिशन के नियोजन, क्रियान्वयन, संचालन एवं रखरखाव के बारे में 4 दिन तक विभिन्न सत्रों द्वारा अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रिंस राज पुरोहित द्वारा पेयजल की शुद्धता के लिए अनिवार्य उपायों के बारे में जानकारी दी एवं शुद्ध जल के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया । कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम यादव एवं श्रीमती प्रीति गुरनानी द्वारा किया गया। इस मौके पर द फिफ्थ डायमेंशन प्रतिनिधि श्री राजेश जैन, श्री प्रिंस राजपुरोहित, आईएसए प्रतिनिधि श्री सिया राम प्रजापत, श्री गोपाल पालावत, श्री दिनेश सैनी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से श्री अवधेश अग्रवाल समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।