कुलपति ओम थानवी ने 1100 पुस्तकें व रेकार्डिंग विश्वविद्यालय को भेंट की

 

मैगसेसे अवार्ड विजेता रवीश कुमार भी विश्वविद्यालय को भेंट करेंगे पुस्तके

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने शनिवार को अपने निजी संग्रह से 750 पुस्तकें और 350 सीडी-डीवीडी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को भेंट कीं। इस मौके पर राज्य गांधी संस्थान के निदेशक प्रो.बी.एम. शर्मा भी मौजूद रहे।


इस संग्रह में मीडिया,राजनीति साहित्य,संगीत,सिनेमा,शोध आदि की व्यापक संदर्भसामग्री शामिल है। भारतीय शास्त्रीय तथा लोकप्रिय संगीत के अलावा थानवी द्वारा अपनी अफ्रीका, लातिनी अमेरिका,पाकिस्तान, यूरोप आदि की यात्राओं में जमा किए गए संगीत की रेकार्डिंग भी भेंट की है।


उल्लेखनीय है कि थानवी ने विश्वविद्यालय में जन-सहयोग से पुस्तकालय को समृद्ध करने का अभियान चलाया था जिसके तहत वरिष्ठ पत्रकार सीताराम झालानी,स्व. मेघराज माली,विजय वर्मा,स्व. सत्येंद्र चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य लोग का सहयोग प्राप्त हुआ।

रवीश कुमार भी विश्वविद्यालय को भेंट करेंगे पुस्तकें

थानवी ने बताया कि जन सहयोग अभियान के तहत रैमाॅन मैगसेसे अवार्ड विजेता रवीश कुमार ने अपने संग्रह से पुस्तकें पत्रकारिता विश्वविद्यालय को देने की मंशा जाहिर की है और वे जल्द ही विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को समृद्ध करने के लिए पुस्तकें भेंट करेंगे।