विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के मद्देनजर राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक गहलोत के निर्णय अनुसार राजस्थान राज्य के समस्त छात्र जो तमाम दिक्कतों के उपरांत भी यूक्रेन की सीमा पार कर पड़ोसी देशों में भारतीय दूतावास स्थित कैंपों में पहुंच चुके हैं और कई कई दिन तक इंतजार के उपरांत भी ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत चल रही फ्लाइट्स में अस्वस्थता और अन्य compelling reasons के बावजूद भी छात्राओं और अन्य को जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे समस्त विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाई यात्रा के पुनर्भरण की व्यवस्था लागू की है।
अतः विद्यार्थियों को यह सलाह है कि evacuation flights में किसी भी अनावश्यक विलंब की स्थिति में वे किसी भी कमर्शियल फ्लाइट से सीधे भारत की टिकट बुक करवा कर अविलंब स्वदेश वापस आ सकते हैं। इनके द्वारा बुकिंग की राशि का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। यही नहीं स्वदेश वापसी के बाद आप सबको राजस्थान में अपने घर तक सकुशल पहुँचाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार की तरफ़ से राजस्थान फ़ाउंडेशन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।