जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया खेल संकुल का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को खेल संकुल का निरीक्षण कर खेल गतिविधियों के बारे मे जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खेल संकुल में गुणवत्ता युक्त बास्केटबॉल मैदान बनाने के निर्देश देते हुए नगर परिषद के आयुक्त को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि पाली की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल सुविधाओं के साथ कोच द्वारा उच्च स्तरीय  प्रशिक्षण देने की जरूरत हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी से पेङ प्ले स्किम में 500 रुपए प्रति खेल प्रतिमाह दर से फीस ली जाए। उन्होंने खेल संकुल में अनुपयोगी निर्माण को गिराकर साफ सफाई करने को कहा। नगर परिषद के आयुक्त बृजेश रॉय ने बताया कि बास्केट बॉल ग्राउंड के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपए व्यय होंगे। जिला खेल अधिकारी लहरी दास वैष्णव ने खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर नगर परिषद के अभियंता अश्विनी व अन्य मौजूद रहे।