स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट में वनपाल और वनरक्षक के नए बैच 18 जनवरी से होंगे शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली बीकानेर क्षेत्र की अग्रणी संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड़-19 सम्बन्धित गाइडलाइन्स की पालना करते हुए वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने को लेकर नए बैच दिनांक 18 जनवरी से प्रारम्भ किए जा रहे है।

सुरेन्द्र सोलंकी: निदेशक-स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट, बीकानेर।

संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोविड़ समय के दौरान अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टडी करने का अवसर नहीं मिल पाया था। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा 18 जनवरी से कोचिंग सेण्टर खोलने की अनुमति देने पर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखेने को मिल रहा है। सोलंकी ने बताया कि पंडित धर्म कांटे के ठीक सामने सर्वोदय बस्ती रोड़ स्थिति देव टेण्ट हाउस बिल्डींग में स्नेहाशीष कोचिंग सेण्टर में सोमवार सुबह से वनपाल और वनरक्षक के नए बैच लगाए जा रहे है। इस बैच में विषय विशेषज्ञों के साथ अध्यापन कार्य करवाया जाएगा।

बैच के दौरान बच्चों को प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाया जाएगा। टाॅपिक वाइज निःशुल्क टेस्ट सीरीज मुहैया करवायी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी के मोबाइल नम्बर 8949 0875 76 पर संपर्क किया जा सकता है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com