अल्फा मेंटर्स में नीट-2023, फैकल्टी ट्रेनी प्रोग्राम सहित अकादमिक बैचेज शीघ्र प्रारंभ : आज ही करवाएं अपना पंजीकरण

Ashish Bissa : Director -Alpha Mentors

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। नीट आईआईटी सहित अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाली शहर की अग्रणी शिक्षण संस्थान अल्फा मेंटर्स में मेडिकल एवं आईआईटी प्रवेश परीक्षा सहित अकादमिक विषयों की तैयारी करने वाले छात्र- छात्राओं हेतु विभिन्न नए बैचेज इस नए सत्र में प्रारम्भ करने जा रही है।

संस्था निदेशक आशीष बिस्सा ने बताया कि नीट व आईआईटी/जेईईई – 2023 हेतु नए बैच 31 मार्च से शुरू किये जा रहे है।फैकल्अी ट्रेनी प्रोग्राम के विशेष बैचेज 1 अप्रेल से प्रारंभ किए जा रहे है, इसी के साथ अकादमिक कक्षा 8 से 12 तक के नए बैचेज भी अतिशीघ्र से प्रारम्भ किये जाएगें।

अल्फा मेंटर्स के अन्य निदेशक सृष्टी बृजेश शर्मा एव देवेन्द्र पुरी ने बताया की संस्था का लक्ष्य शत प्रतिशत सफलता हासिल करना है इसके लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन करवाया जाएगा। इन सभी बैचेज में साप्ताहिक टैस्ट सीरिज के साथ विद्यार्थियों का मुल्यांन किया जाएगा।


जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 ई में स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कैम्पस के बेसमेण्ट में संचालित अल्फा मेंटर्स के उपरोक्त विभिन्न बैचेज में एडमिशन लेने के लिए 8829013250 एवं 7357555509 मोबाईल नम्बर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।