प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने किया पीएचसी बड़ावर का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थान पर गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल के दौरान मिलने वाले पोषण आहार तथा गर्भकाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बुधवार को बताया गया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा व डीपीएम आशीष खण्डेलवाल तथा पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा ने पीएचसी बड़ावर में पीएमएसएमए का निरीक्षण किया।

सीएमएचओ डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए हर महीने की 09 तारीख को सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। अभियान के अंतर्गत बुधवार को 1800 से अधिक गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई। गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

गर्भवती की यह हुई जांच

आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एच. बी., एच. आई. वी. , सिफलिस, बी. पी. की जाँच, ह््रदय स्पंदन की जांच सहित जटिलता की जांच की जायेगी।  साथ ही उन्हें आई. एफ. ए., कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा कि दूसरी और तीसरी तिमाही की गर्भवती महिला का कम से कम एक बार चिकित्सक हैल्थ चौकअप जरूर करें। इस प्रकार अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों का समय पर पता लग पायेगा तथा इससे विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे पर को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। अभियान के दौरान अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका उपचार कर किसी भी प्रकार की जटिलता पाए जाने पर 104 जननी एक्सप्रेस वाहन के जरिए निःशुल्क उच्च चिकित्सा संस्थान पर रैफर किया गया।