मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की जिला कलेक्टर ने की अपील
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बुधवार को संगरिया की ग्राम पंचायत हरिपुरा में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई से पहले चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, बिजली, जलदाय, सिंचाई, पशुपालन समेत लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अब ईलाज की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी है। लिहाजा सभी परिवार इस योजना का लाभ उठाएं। साथ ही जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अब तक नल कनेक्शन को लेकर सहयोग राशि जमा नहीं करवाई है। वह सहयोग राशि जल्द जमा करवाए ताकि घर में नल के जरिए स्वच्छ पेयजल जल्द उपलब्ध करवाया जा सके।
जल जीवन मिशन में गांव के लोगों को सहयोग राशि जल्द जमा कराने की अपील की ताकि नल से मिल सके स्वच्छ पेयजल
जनसुनवाई में हरिपुरा ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुरेन्द्र जाखड़ ने गांव में साफ सफाई, जोहड़ पायतन पर कब्जा हटाने इत्यादि को लेकर जिला कलेक्टर को समस्याएं बताई। जिला कलेक्टर ने गांव की समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एसडीएम संगरिया श्री रमेश देव समेत लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।