जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में 5 जिला और 19 तालुकाओ पर बैंचों का गठन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश बाबत् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला राघवेन्द्र काछवाल(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर जिला की अध्यक्षता में बुधवार को जोधपुर जिला मुख्यालय एवं तालुका विधिक सेवा समिति फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़, ओसियां, बालेसर के न्यायिक अधिकारीगण के साथ जरिये सिस्को वैबेक्स बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव ने बताया कि न्यायाधीश काछवाल ने 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन एवं लक्षित परिणामों की प्राप्ति के लिए जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में जिला मुख्यालय जोधपुर जिला पर 05 और तालुकाओं में 19 बैंचों का गठन किया गया। बैठक में काछवाल ने सभी न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण से भविष्य में उत्पन्न होने वाले प्रकरणों का भार कम होगा। बैठक के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला की नव-नियुक्त सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।