विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित हो रहे अमृता हाट मेले के छठे दिन गुरुवार को उद्यमिता विकास एवं सेल्समैनशिप विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं को आर्टिजन कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया। इसके लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में भी बताया।
विरेन्द्र किराडू ने उद्योग स्थापित करने और इसमें आने वाली समस्याओं एवं इनके निदान के बारे में बताया। मेहुल पुरोहित ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जिससे लक्षित वर्ग के बीच अपने उत्पाद की पहचान बहुत जल्दी बनाई जा सकती है। कार्यशाला के दौरान सिद्धी नाहटा ने अपने उत्पाद को बढ़ाकर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। रंगसूत्रा संस्था की बबिता ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन माध्यमों से उत्पादों के विक्रय विधि के बारे में बताया। कार्यशाला का संचालन डॉ. मंजू नांगल ने किया।
संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने आभार जताया। मेले में बच्चों व महिलाओं की भीड़-भाड़ रही। महिला समूह द्वारा बनाई गई बाजरे की रोटी और चूरमे की सभी ने सराहना की। ई-मित्र के माध्यम से योजनाओं से संबंधित आवेदन भरवाए गए। टेरीकोटा का सामान, फलहारी सामग्री, साड़ियां व मांगरोल के कपड़ों की खरीदारी जमकर की गई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि मेले के दौरान अब कुल 18 लाख के उत्पाद विक्रय हो चुके हैं। अमृता हाट मेले का समापन गुरुवार को होगा।