पुलिस कोतवाली थाना में सीएलजी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने आगामी त्यौहारों के दौरान आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने का आश्वासन दिया।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उपखण्ड अधिकारी ललित कुमार गोयल ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना जरूरी है। आगामी त्यौहारों में सभी जाति धर्म के लोग कानून और व्यवस्था में सहयोग करे और पूर्व की भांति शांति के साथ त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि पाली में मेहमान नवाजी की मिशाल रही है। सभी धर्म वर्ग के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते है एवं अनावश्यक रूप से परेशानी न हो इस भावना के साथ त्यौहार को मनाना चाहिए।
इस मौके पर सिटी कोतवाल सुरेश कुमार चौधरी ने सभी धर्म के लोगों से अनुरूरोध किया कि पाली के सभी निवासियों द्वारा त्यौहारों को आपसी सदभाव व प्रेम से मनाने की परम्परा रही है। आगामी त्यौहारों में भी सभी धर्मो के लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही हर्षाउल्लाश के साथ धार्मिक उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सभी धर्मो के गणमान्य नागरीकों द्वारा अपेक्षित सहयोग दिया गया जो आगामी त्यौहारों में भी मिलेगा। इस मौके पर भंवर चौधरी, विजयराज सोनी, दिनेश पुरोहित, एलपीआर मेहता, हकीम भाई, मेहबुब टी, रफीक गोरी, घीसूलाल घांची, अम्बालाल, धनराज, भूपेन्द्र खेडा, आमिन रंगरेज, दोलाराम पटेल, ओम वैष्णव आदि ने विश्वास दिलाया की आगामी त्यौहारों पर पाली में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।