स्काउट-गाइड ने निकाली स्वच्छता रैली

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय चूरू के तत्वावधान में चल रहे शिविर के पांचवे दिन गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर जन साधारण को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सवेरे जिला मुख्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शहर के मुख्य  मार्गों से निकली रैली के जरिए शहरवासियों को अपने घर एवं आस-पड़ौस को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंन बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में जिला स्तरीय निपुण व राज्य पुरस्कार रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 मार्च तक स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू पर किया जा रहा है जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के 110 रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैैं। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट के विभिन्न कौशल जैसे पायोनियरिंग, फस्र्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त आदि विषयों का झाबर मल माहिच, नवीन नूनियां, राधेश्याम सैनी, ओम प्रकाश, शीशराम, वीरेन्द्र सिंह शेखावत एवं बबीता,  कमला देवी आदि दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।