विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘अगर मुक्ति की ओर प्रस्थान करना है तो गुरु का पल्ला पकड़ कर रखें’-ये विचार उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश जी सामसुखा ने हमारा धर्मसंघ: हमारा दायित्व विषयक संगोष्ठी में अभिव्यक्त किए । उन्होंने तेरापंथ धर्म संघ के सिद्धांतों व मान्यताओं के आलोक में धर्म को आचरण में उतारने की प्रेरणा दी।
तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर द्वारा रांका- चोपड़ा मोहल्ला, गंगाशहर में आयोजित इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपासक प्राध्यापक श्री निर्मल जी नौलखा ने आत्मशुद्धि-धर्म की चर्चा करते हुए सम्यक्त्व की व्याख्या की।
इस अवसर पर उन्होंने श्राविकाओं की जिज्ञासाओं को भी समाधायित किया।
संगोष्ठी का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया । संगोष्ठी के दौरान आरोग्ग बोहिलाभं मंत्र का सामूहिक जाप किया गया। संगोष्ठी के अंत में सहमंत्री रेखा चौरड़िया ने आभार ज्ञापन किया। संगोष्ठी में क्षेत्र की 45 महिलाओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई।