काशी विश्वनाथ के जयकारों के बीच वाराणसी ट्रैन को सांसद श्री निहालचंद ने दिखाई झंडी

विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद ने ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चारण के बीच रविवार की शाम 6.10 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर श्रीगंगानगर-वाराणसी (काशी) हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद के प्रयासों के फलस्वरूप पहली बार इलाके की जनता ट्रैन द्वारा श्रीगंगानगर से बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर एवं वाराणसी की यात्रा करने का अवसर मिला हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा बठिण्डा से वाराणसी के लिये त्यौहार स्पेशल घोषित की गई थी। सांसद ने उत्तर रेलवे के श्री आशुतोष गंगल से फोन पर बात करके इसे श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाया हैं। इस अवसर पर रेलवे के एईएन श्रीचंद पुनिया सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति थे।

श्री भीम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04530 आगामी 20 मार्च तक रविवार व बुधवार को शाम 6.10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर 7.05 बजे अबोहर, 7.51 मलोट, 8.11 गिदड़बाहा, रात 8.40 बठिण्डा, 9.40 रामपुर फूल, 10.10 बरनाला, 10.42 धुरी, 11.42 पटियाला, रात्रि 12.12 राजपुरा, 12.50 अम्बाला कैंट, देर रात्रि 2 बजे यमुनानगर, 2.44 सहारनपुर, अगले दिन प्रातः 6.10 बजे मुरादाबाद, 7.40 बरेली, आलमनगर, 11.30 लखनऊ व दोपहर 1.38 सुल्तानपुर होते हुए अगले दिन शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04529 सोमवार व गुरुवार को रात्रि 9 बजे वाराणसी से रवाना होकर अगले दिन रात्रि 09.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इस पूर्णतया आरक्षित गाड़ी में एक एसी 2 व3 कम्बाइंड, 12 स्लीपर, 3 टू एस व 2 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे।

जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि आज की ट्रेन की शत प्रतिशत बुकिंग रही व 16 व 20 मार्च को जाने वाली ट्रेन की बुकिंग भी अच्छी हैं। इसी के दृष्टिगत सांसद ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल से इस ट्रेन के फेरे एडवांस में बढ़ाने की बात कही हैं। अच्छा यात्रीभार मिला तो इसके फेरे में वृद्धि हो जायेगी। उसके बावजूद अच्छे यात्रीभार का सिलसिला जारी रहा तो सांसद श्री निहालचंद इसे नियमित करवाने का प्रयास करेंगें।

SPEEDO