साप्ताहिक बैठक में जिला कलक्टर ने की विभागीय प्रगति और कार्यों की समीक्षा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय प्रगति और मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक में जिला कलक्टर ने 15-18 आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीनेशन बढ़ाने के आदेश देते हुए विद्युत, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन, शिक्षा, वन और नगर परिषद से विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए लंबित प्रकरणों में यथाशीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिले में संचालित मुख्य योजनाओं, फ्लैगशिप् स्कीम और 20 सूत्राी कार्यक्रम की मौजूदा स्थिति तथा विभागीय प्रगति की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा विभागों को प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पिछली बैठक तक अर्जित लक्ष्यों के विवरण के साथ-साथ राजस्थान संपर्क पोर्टल और सीएमओ प्रकरणों में भी तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में कोई कोताही नहीं बरती जाए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं और माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा घोषित विभागीय बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने भूखंड आवंटन से संबंधित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के आवंटित लक्ष्य चालू माह मार्च 2022 तक आवश्यक रूप से शत-प्रतिशत पूरे किये जाये।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनेद, नगर परिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. हरीतिमा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, लोक सेवाएं सहायक निदेशक श्री ऋषभ जैन, एडिशनल एसपी (एससी-एसटी) श्री ओमप्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. जीआर मटोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रेमाराम, श्री वसीम इक़बाल परिहार, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, श्री दीपक अग्रवाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।